मेरठ, सितम्बर 15 -- मवाना। भारतीय किसान यूनियन (संघर्ष मोर्चा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश चौधरी की अध्यक्षता में रविवार को बैठक हरिहर बिहार कॉलोनी में स्थित रजवाड़ा पैलेस मवाना में आयोजित हुई। राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश चौधरी ने घोषणा की कि 17 सितंबर 2025 से हरिद्वार से दिल्ली संसद भवन तक छह मांगों को लेकर एक पदयात्रा शुरू की जाएगी। संसद पर छह मांगों का ज्ञापन केन्द्रीय कृषि मंत्री को दिया जाएगा। कहा वाहनों को खरीदते समय आम जनता रोड टैक्स दे देती है तो फिर टोल टैक्स क्यों लिया जा रहा है। सरकार को रोड टैक्स या टोल टैक्स एक ही टैक्स लेना चाहिए। इस मामले को लेकर भारतीय किसान यूनियन (संघर्ष मोर्चा) सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेगी। भारतीय किसान यूनियन (संघर्ष मोर्चा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश चौधरी ने कार्यकर्ताओं से कहा कि आने वाले पेराई सत्र म...