अमरोहा, सितम्बर 10 -- अमरोहा, संवाददाता। टीईटी लागू किए जाने से पहले के भर्ती सभी अध्यापकों के लिए टीईटी पास करने की बाध्यता के खिलाफ भाकियू शिक्षक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष राकेश चौहान के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपकर टीईटी पास करने की बाध्यता को समाप्त करने की मांग की। संगठन की प्रदेश महामंत्री ज्योति चौधरी ने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय ने कक्षा एक से आठवीं तक के बच्चों को पढ़ाने वाले देश के सभी अध्यापकों को अगले दो वर्ष में अनिवार्य सेवानिवृत्ति देकर बाहर करने का एक सितंबर को आदेश दिया है। इससे देश-प्रदेश के सभी शिक्षकों पर संकट आने से उनमें भय का माहौल है। जबबकि एनसीटीई के राजपत्र में 23 अगस्त 2010 को कक्षा एक से आठवीं तक के अध्यापकों को न्यूनतम योग्यता के आध...