अमरोहा, अक्टूबर 5 -- गजरौला की फैक्ट्रियों से उठते ज़हरीले धुएं और किसानों की लगातार अनदेखी से अब सब्र का बांध टूट चुका है। भारतीय किसान यूनियन (शंकर) ने अमरोहा ब्लाक पर आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में एडीएम न्यायिक धीरेंद्र प्रताप सिंह को मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा। चेतावनी दी है कि यदि 5 अक्टूबर तक किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो 6 अक्टूबर को कलेक्ट्रेट का घेराव कर महापंचायत व आंदोलन किया जाएगा। मांग की गन्ना मूल्य 518 रुपये प्रति क्विंटल घोषित हो, अवशेष भुगतान पर 15 प्रतिशत ब्याज मिले, लापरवाह चीनी मिलों पर दंडात्मक कार्रवाई हो। ग्रामीण बैंक की मनमानी बंद हो केसीसी सब्सिडी लौटाई जाए, 5 लाख की नई लिमिट तुरंत लागू की जाए। बिजली निजीकरण, स्मार्ट मीटर और दरों की बढ़ोतरी का कड़ा विरोध ,गलत बिलिंग पर सख्ती से रोक लगे। ...