अमरोहा, जुलाई 8 -- नौगावां सादात तहसील परिसर में भाकियू लोक शक्ति पदाधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। बंदरों व छुट्टा पशुओं संग किसानों से जुड़ी अन्य समस्याओं से संबंधित ज्ञापन नायब तहसीलदार को सौंपा गया। समस्याओं का जल्द निराकरण कराए जाने की मांग की गई। संगठन के राष्ट्रीय सचिव सुमित कुमार नागर ने कहा विद्युत विभाग स्तर से अधिक बिल निकालने, चेकिंग के नाम पर अवैध वसूली करने पर रोक लगाई जाए। किसानों को दुकानदार यूरिया के साथ जबरदस्ती दवाइयां दे रहे हैं, इस पर भी रोक लगाई जाए। कहा कि निजी स्कूल अधिक फीस वसूल रहे हैं व कोर्स के नाम पर भी अवैध वसूली कर रहे हैं, इसे तुरंत रोका जाना चाहिए। निजी अस्पतालों में फीस के नाम पर 300 से लेकर 3000 रुपये तक की फीस वसूलने की बात कहते हुए कहा कि इसका मानक तय किया जाना चाहिए। छुट्टा पशुओं को पकड़ कर गोशाला भे...