हापुड़, जून 6 -- गढ़मुक्तेश्वर, संवाददाता। अपने ही गन्ने का भुगतान न मिलने के साथ ही किसानों से जुड़ीं समस्याओं का निपटारा होने के विरोध में आंदोलन करने की चेतावनी देते हुए भाकियू कार्यकर्ताओं ने सीएम को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा। भाकियू लोकशक्ति के दर्जनों कार्यकर्ता शुक्रवार को तहसील मुख्यालय पर एकत्र हुए, जिन्होंने किसानों से जुड़ीं समस्याओं का निस्तारण न होने पर कड़ी नाराजगी जताई गई। अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष माहिर चौधरी ने कहा कि देश को आजाद हुए 78 साल का लंबा समय बीत चुका है, परंतु इसके बाद भी सरकारों की अनदेखी के कारण किसानों का जीवन स्तर ऊपर नहीं उठ पा रहा है। फैजान चौधरी ने कहा कि कर्जमाफी के साथ ही किसानों को गुजारा भत्ते के रूप में पेंशन और फसल सिंचाई को मुफ्त बिजली दी जाए। तुफैल चौधरी, रिफाकत अली, ताहिर, जुफैन, नईम अहम...