मुजफ्फर नगर, मई 28 -- मुजफ्फरनगर। थाना सिविल लाइन के सरकूलर रोड स्थित भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत के आवास पर एक मंदबुद्धि महिला घुस गयी। भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने मामले की जानकारी एसएसपी संजय कुमार वर्मा को फोन पर दी। पुलिस को महिला को साथ लेकर आ गयी। मंगलवार को दोपहर एक महिला भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत के आवास में घुस गयी। महिला ने इधर उधर की बाते करने के पश्चात हंगामा कर दिया। मामले की जानकारी एसएसपी को दी गयी तो थाना सिविल लाइन पुलिस मौके पर पहुंची और महिला को समझाकर अपने साथ ले आयी। थाना प्रभारी ने बताया कि महिला मंदबुद्धि है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...