हापुड़, जनवरी 14 -- भाकियू महाशक्ति के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर धर्मेंद्र सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने हापुड़ में बुधवार को तिरंगा यात्रा निकाली। यह तिरंगा यात्रा जिला मुख्यालय में समाप्त हुई। इसके बाद भाकियू महाशक्ति ने किसानों व आमजन की समस्या के समाधान को लेकर प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा। ठाकुर धर्मेद्र सिंह ने कहा कि पूर्व सांसद व विधायकों की पेंशन बंद कराकर देश की रक्षा करने वाले सभी जवानों व उत्तर प्रदेश पुलिस की पेंशन चालू कराई जानी जरूरी है। पीआरडी होमगार्ड को 10 हजार रुपए प्रति महीना पेंशन दी जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि जनपद में आवारा गोवंशों द्वारा किसानों की फसलों में नुकसान हो रहा है, लेकिन आवारा गोवंशों पर प्रशासन मौन है। उन्होंने सभी आवारा गोवंशों को गोशाला भिजवाने व देहात में 18 घंटे बिजली देने, यूरिय...