बुलंदशहर, दिसम्बर 26 -- तहसील में भारतीय किसान यूनियन महाशक्ति के कार्यकर्ताओं ने किसानों की विभिन्न मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू किया है। मुख्यमंत्री को प्रेषित ज्ञापन उप जिलाधिकारी को दिया। ज्ञापन में प्रमुख मांगों में तहसील के लेखपालों और कानून को द्वारा चक की पैमाइश के नाम पर किसानों से अवैध वसूली का आरोप लगाया है। गांव कादराबाद में एक किसान की जमीन को लगान पर खेती करने वालों के नाम दाखिल खारिज करने का मुद्दा भी उठाया गया है। विद्युत विभाग के अधिकारियों पर घरेलू कनेक्शन पर सरकार द्वारा दी जा रही छूट न दिए जाने का आरोप भी लगाया है। छुट्टा व आवारा पशुओं द्वारा फसलों को नष्ट करने की समस्या पर भी चिंता व्यक्त की गई है। उधर पालिका अध्यक्ष पर सरकार द्वारा प्रस्तावित कार्यों को पूरा करने में क्षमता का आरोप लगाते हुए उनके व...