पीलीभीत, जुलाई 8 -- तहसील प्रशासन पर भ्रष्ट्राचार का आरोप लगाते हुए भाकियू भानू ने अनिश्चित कालीन धरना शुरु किया है। कार्यकर्ताओं ने तहसील में बिना रुपये दिए कोई काम न होने और मांगों को लेकर लापरवाही का आरोप लगाया है। तहसील परिसर में भारतीय किसान यूनियन भानू ने मंगलवार से प्रशासन पर भ्रष्टाचार सहित कई आरोप लगाते हुए अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू किया है। भाकियू मीडिया प्रभारी ने इस दौरान हुई पंचायत में कहा कि तहसील में बिना रिश्वत के कोई भी कार्य नहीं होता। किसानों एवं ग्रामीणों की समस्याओं को लेकर कई बार शिकायतें की गई। आज तक उसको गंभीरता से नहीं लिया गया। जिसकी वजह से लोग परेशान हैं। ऐसी कई समस्याओं को लेकर तहसील परिसर में भाकियू धरना प्रदर्शन शुरु किया गया। भ्रष्ट्राचार में शामिल अधिकारियों को छोड़ा नहीं जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की...