बिजनौर, जनवरी 13 -- नजीबाबाद में भारतीय किसान यूनियन (भानू) की एक मीटिंग तहसील परिसर नजीबाबाद में आयोजित की गई। जिसमे किसानो की विभिन्न समस्याओं को लेकर चर्चा की। भाकियू भानू की बैठक में ग्राम रहमापुर से दक्षिण एवं पश्चिम मे देव स्थल तक सड़क का निर्माण कराये जाने, मोटा महादेव मंदिर भट्टे से गुलालवाली तक सड़क का निर्माण कराने मालन नदी से जलालाबाद बाईपास सड़क टूट कर बिखर गई है। सड़क पर गढ्ढो में आये दिन हादसे हो रहे हैं। असके साथ ही अन्य समस्यायों को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सौपा। जिला प्रभारी चौ अनिल कुमार की अध्यक्षता एवं ब्लॉक अध्यक्ष विपिन राजपूत के संचालन में आयोजित बैठक में ओमप्रकाश, प्रदेश उपाध्यक्ष, मीना सिंह महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष, अचल शर्मा युवा जिला अध्यक्ष, रूद्रेश चौहान, आबिद, खुर्शीद सैफी, नरेश प्रधान आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान...