बिजनौर, दिसम्बर 22 -- बिजनौर। ओवरलोड वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर भारतीय किसान यूनियन (भानू) के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने आरटीओ कार्यालय पर धरना दिया। ओवरलोडिंग वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। एआरटीओ प्रशासन के आश्वासन पर किसान शांत हुए। सोमवार को भाकियू भानू के प्रदेश उपाध्यक्ष गौतम शर्मा, कैफ मलिक प्रदेश संगठन मंत्री युवा के नेतृत्व में किसान एआरटीओ कार्यालय पहुंचे और अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठ गए। भाकियू भानू नेताओं ने कहा कि ओवरलोड वाहन सड़कों को नुकसान पहुंचाने के साथ-साथ दुर्घटनाओं की बड़ी वजह बन रहे हैं। उन्होंने मांग की कि ऐसे वाहनों के खिलाफ नियमित जांच अभियान चलाकर प्रभावी कार्रवाई की जाए। प्रशासन से आग्रह किया कि यातायात नियमों के पालन को लेकर आमजन और वाहन चालकों के लिए व्यापक जागरूकता अभियान चलाया जाए...