हापुड़, जनवरी 21 -- गढ़मुक्तेश्वर। भारतीय किसान युवा विंग द्वारा ज्ञानेश्वर त्यागी युवा जिला अध्यक्ष भाकियू के नेतृत्व में ग्राम अठसैनी में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता प्रधान इस्लाम व संचालन जिला महासचिव कुलदीप राठी ने की। बैठक संगठन विस्तार के साथ साथ सिंभावली व ब्रजनाथपुर गन्ने मील के पेमेंट व आवारा पशुओं के आतंक जिले के किसानों के उत्कल कंपनी पर आलू का बकाया का मुद्दा मुख्य रूप से ज्वलंत रहा। संगठन विस्तार में चौधरी नौजर अली ग्राम प्रधान अठसैनी, प्रधान इस्लाम अल्लाहबख्शपुर, सूफी आस, चौधरी वारिस, चौधरी नासिर अली, चौधरी राशिद, ईमजानी ,अनीश,अमर फरूफ ,फरमान अली ,राशिद , आकिब, टोनी के सैकडो लोगों भारतीय किसान यूनियन टिकैत संगठन की सदस्यता प्रदान की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...