बरेली, जुलाई 15 -- फोटो 05- आंवला में भाकियू टिकैत के किसानों की पंचायत हुई आंवला। आंवला में तहसील कार्यालय के सामने भाकियू टिकैत गुट के किसानों की पंचायत हुई, जिससे में विभिन्न समस्याओं को उठाया गया। किसानों ने अपना मांगपत्र एसडीएम विदुषी सिंह को सौंपा भाकियू टिकैत के प्रदेश महासचिव चौधरी शिशु पाल सिंह ने कहा कि खाद बिक्री केन्द्रों और किसान सेवा केन्द्रों (इफको) पर किसानों से आधार कार्ड व खतौनी की मांग की जा रही है तथा यूरिया और डीएपी के साथ नैनो उत्पाद जबरन दिये जा रहे हैं, इसे तत्काल रोंका जाना चाहिए, पर्याप्त घरेलू व सिंचाई को बिजली मिल रही है, फसलें सूख रहीं हैं, किसानों के राशन कार्ड नहीं बनाए जाते हैं, बेसिक शिक्षा विभाग के 5000 स्कूल बंद किया जा रहे हैं इससे ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों की शिक्षा प्रभावित होगी, निजी स्कूलों में मनमा...