पीलीभीत, जुलाई 8 -- भाकियू ने मझारा तालुके महराजपुर में तैनात लाइनमैन को हटाने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान वहां पहुंचे तहसीलदार को छह सूत्री ज्ञापन दिया। अधिशासी अभियंता कार्यालय पर सोमवार भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट ने धरना प्रदर्शन शुरू किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने मझारा तालुके महराजपुर पिछले दस वर्षों से संविदा पर तैनात लाइनमैन राजेश यादव को हटाने का विरोध कर दोबारा से नियुक्ति करने की मांग की। घुघंचाई उपखंड पर तैनात जेई पर किसानों की समस्याओं का समाधान न करने बार बार ट्रिपिंग व बिजली कटौती होने की बात कही। धरना स्थल पर पहुंचे तहसीलदार को कार्यकर्ताओं ने अन्य कई मांगों को लेकर छह सूत्री ज्ञापन भी दिया। इस दौरान स्वराज सिंह, मंदीप सिंह, नागेंद्र सिंह, सतनाम सिंह सहित कई लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...