बुलंदशहर, अक्टूबर 9 -- बुलंदशहर। भाकियू टिकैत के पदाधिकारियों ने पंजाब में बाढ़ पीड़ितों के लिए साढ़ चार लाख की राशि एवं अन्य जरूरत का सामान भेजा है। जिले से भाकियू टिकैत के जिलाध्यक्ष चौधरी अरब सिंह के नेतृत्व में एक टीम मुजफ्फरनगर पहुंची और राकेश टिकैत को सामग्री दी। भाकियू पदाधिकारियों ने बताया कि इससे पहले भी और सामग्री जिले से भेजी जा चुकी है। जिलाध्यक्ष अरब सिंह ने बताया कि साढ़े चार लाख रुपये और अन्य सामग्री भेजी है। इससे पूर्व में 11 लाख रुपये और जरूरत का सामान व ढाई लाख रुपये भेजे जा चुका है। सुरेंद्र सिंह, जय भगवान, राहुल, लखमी सिंह, सतपाल सिंह, बिशन सिंह, रोहताश व सुभाष मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...