बागपत, दिसम्बर 21 -- भाकियू के एनसीआर महासचिव की पत्नी की हुई मौत के मामले में आंदोलन की तैयारी शुरू हो गई है। रविवार को भाकियू अध्यक्ष नरेश टिकैत के पुत्र गौरव टिकैत ने महासचिव से मुलाकात की। गौरव टिकैत ने कहा कि सांप के काटने से हुई मौत के मामले में स्वास्थ्य विभाग की कथित लापरवाही के विरोध में आंदोलन शुरू होगा। दरअसल, नवंबर माह में भाकियू के दिल्ली-एनसीआर महासचिव प्रदीप धामा की पत्नी के सांप ने डस लिया था। जिसके बाद उन्होंने जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उपचार के दौरान प्रदीप धामा की पत्नी की मौत हो गई थी। जिसके बाद प्रदीप धामा ने चिकित्सकों पर लापरवाही बरतने और एंटी स्नैक वैक्सीन की ओवरडोज देने का आरोप लगाया था। तीन दिन पहले प्रदीप धामा ने विकास भवन सभागार में अधिकारियों के समक्ष यह मामला उठाया था। हालांकि, स्वास्थ्य विभाग...