बिजनौर, सितम्बर 27 -- भारतीय किसान यूनियन टिकैत के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने क्षेत्र के किसानों की समस्याओं को लेकर पंजाब नेशनल बैंक पर धरना दिया। बैंक मैनेजर द्वारा दस दिन में समस्याओं के समाधान का आश्वासन देने पर धरना समाप्त कर दिया। भारतीय किसान यूनियन टिकैत द्वारा क्षेत्र के किसानों की समस्याओं को लेकर शुक्रवार की दोपहर पंजाब नेशनल बैंक में धरना दिया गया है। किसानों का आरोप है कि किसानों की बैंक संबंधी समस्याओं का हल करने को लेकर परेशान किया जाता है। किसानों द्वारा जमा किए ऋण का नोड्यूज नहीं दिया जाता है। किसानों की अनेकों समस्याओं के निस्तारण न होने से नाराज़ किसान घंटों बैंक शाखा पर बैठे रहे। बैंक प्रबंधक द्वारा दस दिनों के भीतर किसानों की बैंक संबंधी समस्याओं का निस्तारण कराए जाने के आश्वासन के बाद धरना समाप्त किया गया। धरनास्...