संभल, जुलाई 11 -- विकासखंड असमोली क्षेत्र की भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) की मासिक बैठक गुरुवार को ऐंचौड़ा कंबोह के बिजली घर प्रांगण में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता मंडल सचिव मुरादाबाद रामवीर सिंह त्यागी ने की। बैठक में संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करने, किसानों तक संगठन की विचारधारा पहुँचाने और अधिक से अधिक किसानों को संगठन से जोड़ने पर विस्तार से चर्चा की गई। ब्लॉक अध्यक्ष अंकित त्यागी ने ऐंचौड़ा कंबोह क्षेत्र के किसानों को बिजली आपूर्ति में आ रही समस्याओं को जोरदार तरीके से बैठक में उठाया। मौके पर मौजूद बिजली विभाग के जेई मुनीत कुमार ने किसानों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए तुरंत समाधान किया, जिससे उपस्थित किसानों में संतोष का माहौल देखने को मिला। बैठक में संगठन विस्तार को लेकर स्थानीय स्तर पर जागरूकता अभियान चलाने पर भी सहमति ब...