हापुड़, जून 7 -- रविवार को भाकियू टिकैत के कार्यकर्ताओं ने बिजली घर पर छठे दिन भी अनिश्चितकालीन धरना जारी रखा। आगे की रणनीति बनाने को लेकर आज कार्यकर्ता जिला स्तर के पदाधिकारियों के साथ पंचायत करेंगे। जिला अध्यक्ष दिनेश खेड़ा ने बताया के (रविवार) आज जनपद स्तर के पदाधिकारी किसान व मजदूर की धरना स्थल पर पंचायत की जाएगी। जिसमें आगे की रणनीति तैयार की जाएगी। उन्होंने कहा कि ऊर्जा निगम दबाव में लेने के लिए अपने हथकंडे अपना रहा है, लेकिन भाकियू डरने वाली नहीं है। किसान मजदूरों के हित में धरना जारी रहेगा। जब तक लाइनमैन और जेई नहीं हटते हैं, तब तक धरना प्रदर्शन किया जाएगा। इस मौके पर जिला संरक्षक पीके वर्मा, गढ़ तहसील, कुंवर खुशनूद अली, ब्लॉक सचिव नफीस अहमद, मुनव्वर अली, अक्षय नैन, राजा चौधरी, ठाकुर पवन सिंह, पालूराम, महिपाल सिंह, शैली पिलानिया, ...