बदायूं, अगस्त 29 -- जिलेभर में यूरिया की किल्लत है लेकिन दुकानदारों की मनमानी और दबंगई थमने का नाम नहीं ले रही है। ताजा मामला जरीफनगर थाना क्षेत्र से सामने आया है। जहां भारतीय किसान यूनियन महाशक्ति के जिलाध्यक्ष को एक खाद विक्रेता की जिलाकृ षि अधिकारी से शिकायत करना भारी पड़ गया। किसान नेता को एक दुकानदार द्वारा धमकाने का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वहीं भारतीय किसान यूनियन महाशक्ति के जिलाध्यक्ष पुष्पेंद्र यादव ने जरीफनगर थाना पुलिस को तहरीर देकर दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। जरीफनगर थाना क्षेत्र के गांव सालावतपुर मझरा भोयस निवासी पुष्पेंद्र यादव पुत्र भूरे सिंह भारतीय किसान यूनियन महाशक्ति के जिलाध्यक्ष हैं। कुछ दिनों पहले जिलाध्यक्ष पुष्पेंद्र यादव ने ग्राम उस्मानपुर में लाला हरिशंकर गुप्ता पर ओवररेट यूरिया खाद...