सहारनपुर, जनवरी 16 -- शुक्रवार को विकासखंड सभागार में भाकियू चढूनी की मासिक बैठक में विभिन्न मुद्दों पर विचार विमर्श करते हुए खंड विकास अधिकारी को ज्ञापन सौपा गया। प्रदेश महासचिव प्रियदीप त्यागी ने कहा कि हाईवे पर दुर्घटनाएं रोकने को नागल बस स्टैंड व साधारणसिर चौक पर लाइट व्यवस्था जरुरी है। सरकार को दो किलो वाट के ऊपर के बिलों में छूट प्रदान करनी चाहिए। जिलाध्यक्ष हिमांशु चौधरी ने कहा कि किसानों को समय पर खाद न मिलने से फसलें खराब होती हैं। युवा जिलाध्यक्ष सलभ चौधरी ने युवाओं को संगठन से जोड़ने का आह्वान करते हुए कहा कि युवा वर्ग ही संगठन को ऊंचाइयों पर ले जाता है। बैठक के बाद किसानों ने समस्याओं से संबंधित एक ज्ञापन खंड विकास अधिकारी प्रशिक्षु आईएएस विनोद कुमार मीणा को सौंपा। इस दौरान मंडल अध्यक्ष अरविंद शर्मा, अवनीश शर्मा, मोहित शर्मा, ...