पीलीभीत, जनवरी 11 -- पीलीभीत, संवाददाता। भाकियू अराजनैतिक के प्रतिनिधि मंडल ने लोक निर्माण विभाग के गेस्ट हाउस में डीएम ज्ञानेंद्र सिंह से मुलाकात कर धान किसानों की समस्याओं का ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की है। डीएम को सरकारी धान खरीद संबंधित समस्याओं से अवगत कराया गया। डीएम ने समस्या समाधान का आश्वासन दिया। जिलाध्यक्ष मंजीत सिंह ने बताया कि सरकारी क्रय केंद्रों पर वास्तविक किसानों का धान नहीं तौला जा रहा है। किसानों से सुविधा शुल्क वसूला जा रहा है। सुविधा शुल्क न देने पर बहाने बनाकर धान क्रय केंद्रों से वापस किया जा रहा है। ऐसे में किसानों को समर्थन मूल्य का लाभ नहीं मिल पा रहा है। इस प्रकरण में धान खरीद से संबंधित अधिकारियों और क्रय केंद्र प्रभारियों की गोपनीय जांच कराकर दोषियों पर कठोर कानूनी कार्रवाई की जाए। प्रतिनिधि मंडल में जिल...