बिजनौर, जनवरी 11 -- भारतीय किसान यूनियन टिकैत का 14वें भी दिन डीएफओ कार्यालय पर धरना प्रदर्शन जारी रहा है। कार्यकर्ताओं ने मांगें पूरी ने करने के विरोध में दफ्तर की तालाबंदी और जाम लगाकर प्रदर्शन करने की चेतावनी दी। कार्यकर्ताओं ने कहा कि नांगल खादर क्षेत्र में किसानों पर किए गए अत्याचार के खिलाफ जंग जारी रहेगी। जब तक किसानों की नष्ट की गई फसलों को मुआवजा और दर्ज मुकदमें वापस नहीं लिए जाते हैं, तब तक कार्यकर्ता धरने जारी रखेंगे। मौक पर जिला उपाध्यक्ष अजय कुमार, ब्लाक उपाध्यक्ष रामेंद्र सिंह, जिला सचिव अमित कुमार, जिला उपाध्यक्ष वीरेश राणा, अजीत सिंह, ज्ञान सिंह, युसूफ, सत्यपाल, सोमवीर, रोहित, अनिल चौहान आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...