प्रयागराज, जनवरी 14 -- माघ मेला परेड ग्राउंड में बुधवार से भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) की ओर से राष्ट्रीय चिंतन शिविर (किसान कुम्भ) का शुभारंभ किया गया। शिविर के प्रथम दिन देशभर से पहुंचे हजारों किसानों, मजदूरों और युवाओं ने सहभागिता की। इस दौरान एमएसपी की कानूनी गारंटी, खेती की बढ़ती लागत, कर्ज का बोझ, आवारा पशु, बिजली-पानी की समस्या तथा बीज-खाद की महंगाई जैसे ज्वलंत मुद्दों पर गंभीर मंथन हुआ। वक्ताओं ने कहा कि किसान अपने अधिकारों के लिए एकजुट होकर संघर्ष जारी रखेंगे। इस अवसर पर भाकियू के युवा प्रदेश अध्यक्ष अनुज सिंह ने अपने जन्मदिवस पर भंडारे का आयोजन किया, जिसमें बड़ी संख्या में किसानों ने प्रसाद ग्रहण किया। आयोजकों ने बताया कि 15 जनवरी को किसान नेता चौधरी राकेश टिकैत शिविर में शामिल होकर आंदोलन की आगामी रणनीति पर मार्गदर्शन करेंगे।...