मुजफ्फर नगर, सितम्बर 6 -- कस्बे के मंदवाडा रोड पर टीम द्वारा स्मार्ट मीटर लगाने पर भाकियू नगर अध्यक्ष के नेतृत्व में लोगों ने जमकर हंगामा किया। टीम ने विरोध के चलते लगाए गए स्मार्ट मीटर उतारकर पुराने मीटर लगाए। शुक्रवार शाम के समय टीम में मंदवाडा रोड शफीपुर पट्टी में पहुंचकर प्रवीण, सुनील, इरफान व संजय के पुराने बिजली के मीटर उतार कर उनके स्थान पर स्मार्ट मीटर लगा दिए। इसकी जानकारी मिलते ही भाकियू नगर अध्यक्ष मौ. इशरार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और हंगामा शुरु कर दिया। भाकियू कार्यकर्ताओं के विरोध के चलते टीम ने चारों स्मार्ट मीटर उतार कर उनके स्थान पर पुराने ही मीटर लगा दिए। भाकियू नगर अध्यक्ष मौ. इशरार का कहना है कि पुराने बिजली के मीटर का ही उपभोक्ताओं पर बिल नही दिया जा रहा है, यदि स्मार्ट मीटर लग गए तो ओर भी बुरा हाल हो जाएगा। उन...