मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 30 -- भाकियू कार्यकर्ताओं ने क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड कार्यालय में जमकर हंगामा काटा। इतना ही नहीं अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ अभद्रता भी की गई। कार्यालय में हंगामा बढ़ने पर विभाग के कर्मचारियों ने पुलिस को सूचना दी। विभागीय अधिकारी की तरफ से कुछ लोगों पर अभद्रता करने के आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी गई है। रतनपुरी थाना क्षेत्र में कोल्हू द्वारा प्रदूषण फैलाने पर लगे जुर्माने का विरोध करने के लिए कुछ भाकियू कार्यकर्ता मंगलवार को नई मंडी स्थिति प्रदूषण बोर्ड कार्यालय मे पहुंचे। आरोप है कि उन्होंने जुर्माने के विरोध पर क्षेत्रीय अधिकारी गीतेश चंद्रा सहित कार्यालय में मौजूद एक दिव्यांग कर्मचारी से अभद्रता की। मामला बढ़ने पर कार्यालय से नई मंडी पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद मामले से अवगत कराते हुए आरओ की त...