मुजफ्फर नगर, जून 12 -- भारतीय किसान संगठन से इस्तीफा देने के बाद ठाकुर दीपक सोम ने समर्थकों के साथ भाकियू अराजनीतिक का दामन थाम लिया है। दीपक सोम मुजफ्फरनगर से अपने समर्थकों के साथ सैकड़ों गाड़ियों के काफिले के साथ हरिद्वार में आयोजित तीन दिवसीय चिंतन शिविर में पहुंचे थे, जहां उन्हें भारतीय किसान यूनियन अराजनीतिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर राजेश चौहान ने पश्चिम उत्तर प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी है। भाकियू अराजनीतिक में अहम जिम्मेदारी मिलने के बाद ठाकुर दीपक सोम ने संगठन का आभार व्यक्त किया। इस दौरान राकेश राजपूत, सुमित दाहोद, मनोज चौहान, कृष्णपाल, राव मजीद, अनीश प्रधान, अमित राणा आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...