बिजनौर, अक्टूबर 9 -- भाकियू अराजनैतिक कार्यकर्ताओं से बुधवार को भनेड़ा टोल प्लाजा पर धरना देकर नेशनल हाईवे से संबंधित अपनी मांगों को पूरा कराने की मांग प्रशासन से रखी। किसानों ने करीब एक घंटे के लिए टोल को फ्री रखा। उसके बाद किसानों के बीच पहुंचे एसडीएम नजीबाबाद शैलेन्द्र कुमार को ज्ञापन सौंपकर अधूरे निर्माण कार्यों को पूरा कराएं जाने की मांग की। भनेड़ा टोल प्लाजा पर भाकियू अराजनैतिक के कार्यकर्ताओं ने धरना देकर अधूरे पड़े हाईवे के कामों को पूरा कराएं जाने की मांग की। किसानों के धरना प्रदर्शन के बाद एसडीएम नजीबाबाद शैलेन्द्र कुमार व पुलिस क्षेत्राधिकारी नितेश कुमार किसानों के पास पहुंचे और उसके द्वारा की जा रही मांगों को शीघ्र पूरा कराएं जाने का आश्वासन दिया। किसानों ने दिए ज्ञापन में गांव बुढ़पुर नैन सिंह की सर्विस रोड का निर्माण कराने, ...