बिजनौर, दिसम्बर 22 -- हल्दौर। सोमवार को भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक की हल्दौर ब्लॉक कार्यकारिणी की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता संगठन के जिला अध्यक्ष नितिन सिरोही ने की। इस दौरान संगठन की ब्लॉक स्तर की गतिविधियों, सदस्यता अभियान तथा किसानों से जुड़े प्रमुख मुद्दों की विस्तार से समीक्षा की गई। जिला अध्यक्ष नितिन सिरोही ने पदाधिकारियों को संगठन को और अधिक मजबूत करने के निर्देश देते हुए कहा कि किसानों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर उठाया जाए। उन्होंने कहा कि बिजली, सिंचाई, गन्ना भुगतान, खाद-बीज की उपलब्धता सहित अन्य ज्वलंत समस्याओं को लेकर संगठन निरंतर संघर्ष करता रहेगा। साथ ही प्रत्येक गांव में संगठन की इकाई को सक्रिय करने पर विशेष जोर दिया गया।बैठक में आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की गई तथा किसानों के हित में आंद...