मुजफ्फर नगर, सितम्बर 12 -- भाकियू अराजनैतिक के मंडल अध्यक्ष विपिन त्यागी के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ता रुड़की स्थित एनएचएआइ के कार्यालय पर पहुंचे और पीडी प्रदीप कुमार से मुलाकात करते हुए क्षेत्र हाईवे संबंधित समस्याओं से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि हाईवे किनारे बने नाले के स्लैब टूटे हैं, जिससे नाले में बच्चों के गिरने और मच्छर व कीडों आदि का खतरा भी बढ रहा है। सर्विस रोड पर लगी लाइटें काफी समय से खराब है, और गंदगी भी रहती है। बरला में फ्लाईओवर के नीचे बसेडा की ओर गड्डे हो गए है, जिनमें बरसात का पानी भर जाता है और राहगीर दुर्घटनाओं का शिकार हो रहे हैं। उन्होंने फ्लाईओवर के दोनों साइडो के कट को बडा कराने की बात भी कही। और शुकतीर्थ व देवबंद के लिए किलोमीटर का बोर्ड भी लगना चाहिए। पीडी ने सभी समस्याओं का शीघ्रता से निस्तारण कराने का आश्व...