मेरठ, अक्टूबर 28 -- मवाना। तहसील परिसर पर किसान समस्याओं को लेकर सोमवार को भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के तत्वावधान में प्रदर्शन व नारेबाजी कर विशाल धरना दिया गया। धरने का नेतृत्व जिलाध्यक्ष कालू प्रधान ने किया। अध्यक्षता डॉ. राजेन्द्र तिगरी और संचालन प्रदेश प्रभारी युवा मीराज मलिक ने किया। तहसील मवाना परिसर में आयोजित धरने पर मुख्य अतिथि यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता धर्मेन्द्र मलिक ने कहा कि किसानों की समस्याओं से प्रशासन को बार-बार अवगत कराया जाता है लेकिन प्रशासन आश्वासन के बाद उनका समाधान नहीं करता। यही कारण है कि किसानों को बार-बार तहसील में धरना व प्रदर्शन करना पड़ रहा है। यदि किसानों की समस्याओं का इस बार समाधान नहीं किया तो संगठन अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर देगा। आगामी पेराई सत्र में किसानों को गन्ना मूल्य 450 रुपये प्रति कुंतल द...