लखनऊ, दिसम्बर 19 -- लखनऊ। भाकपा (माले) पूर्व महासचिव विनोद मिश्र की बरसी के अवसर पर चल रहे संकल्प अभियान के तहत शुक्रवार को ब्रांच स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत झंडा रोहण से हुई। इसके बाद पार्टी केंद्रीय कमेटी द्वारा जारी संकल्प पत्र का पाठ किया गया। भाकपा (माले) के जिला प्रभारी रमेश सिंह सेंगर ने देश में बराबरी, सामाजिक न्याय और लोकतंत्र पर आधारित भारत के सपने को साकार करने का संकल्प दोहराया। कार्यक्रम में राहुल कुमार (सचिव), पप्पू रावत, हीरालाल, राम देवी, रजना, सियाराम, अंग्नु, लाल बहादुर, स्वाति, आराधना, रागिनी, दीपांशी और अनीता उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...