रांची, जुलाई 11 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। भाकपा माले के केंद्रीय कमेटी के सदस्य रहे मिथिलेश सिंह का शुक्रवार को निधन हो गया। उनके निधन पर पार्टी के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य सहित तमाम बड़े नेताओं ने शोक व्यक्त किया है। दीपांकर ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए कहा है कि मजदूरों पर बढ़ते फासीवादी शिकंजे के खिलाफ पूरा जीवन डटे रहने वाले मिथिलेश सिंह का चले जाना भाकपा माले के लिए अपूरणीय क्षति है। उनके सम्मान में सभी पार्टी कार्यालय में झंडा झुका दिया गया। बता दें कि मिथिलेश सिंह बीमार चल रहे थे। डायलिसिस कराए जाने के क्रम में उनकी तबीयत और भी बिगड़ गई, जिस कारण से उनका निधन हो गया। शनिवार को मिथिलेश सिंह का दाह संस्कार किया जाएगा। इससे पहले मिथिलेश सिंह के निधन की खबर मिलते ही सीपीएम, सीटू और अन्य वामदलों के शीर्ष नेतृत्व उनके गिद्दी स्थि...