औरंगाबाद, दिसम्बर 25 -- दाउदनगर प्रखंड के बाबू अमौना गांव में भाकपा माले के पूर्व प्रखंड सचिव मदन प्रजापति का द्वितीय स्मृति दिवस श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत झंडोत्तोलन से हुई, जिसे पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं सेवानिवृत्त शिक्षक इकरामुल अंसारी ने किया। प्रखंड सचिव चंद्रमा पासवान ने मदन प्रजापति की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। एक मिनट का मौन रखकर उपस्थित कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों ने पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता मदन प्रजापति के ज्येष्ठ पुत्र विनय पंडित ने की। गुलबदन मध्य विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने नाट्य प्रस्तुति देकर मदन प्रजापति के संघर्षपूर्ण जीवन को मंच पर प्रस्तुत किया। काराकाट सांसद राजाराम सिंह ने कहा कि मदन प्रजापति आजीवन भाकपा माले के पूर्णकालिक सदस्य के रूप में...