जमुई, सितम्बर 24 -- चकाई । निज संवाददाता चकाई प्रखंड भाकपा माले लोकल कमिटी बोंगी की बैठक बोंगी पंचायत के कानरायडीह गांव में लोकल कमिटी के सचिव कॉमरेड कारमनी राय की अध्यक्षता में हुई। बैठक की शुरुआत सर्वप्रथम दिवंगत साथीयों को दो मिनट मौन रख श्रद्धांजली देने के बाद शुरु हुई। बैठक को संबोधित करते हुए प्रखंड सचिव कॉमरेड मनोज कुमार पाण्डेय ने कहा कि आज बिहार एवं देश में गरीबों के अधिकार पर लगातार हमले किए जा रहे हैं वहीं देश की संपूर्ण संपदा को नीजी हाथों में हस्तगत करने को बैचैन हैं।वहीं बिहार में राजस्व महाअभियान चलाया गया परंतु आज भी 60 प्रतिशत से भी अधिक लोग अपने भूमि का कागज जमा नहीं कर पाये हैं ,पंचायत से लेकर सभी जगहों पर आकंठ भ्रष्टाचार है वहीं आदिवासी किसान नेता कॉमरेड कालू मरांडी ने कहा चकाई में आन्दोलन के बाद 335 वनाधिकार कानून के ...