गिरडीह, दिसम्बर 19 -- बगोदर, प्रतिनिधि। भाकपा माले राष्ट्रीय महासचिव रहे स्व. विनोद मिश्र एवं झारखंड आंदोलन के नेता रहे स्व. विनोद बिहारी महतो की पुण्यतिथि के मौके पर बगोदर स्थित पार्टी कार्यालय कैंपस में भाकपा माले की जीबी बैठक गुरुवार को हुई। बैठक के दौरान पुण्यतिथि के मौके पर दोनों नेताओं को याद करते हुए उन्हें नमन किया गया। बैठक में शहीद विधायक महेंद्र सिंह के शहादत दिवस को ऐतिहासिक बनाने पर चर्चा की गई। शहादत दिवस की सफलता को लेकर इलाके में संचालित हो रहे कार्यक्रमों की भी समीक्षा की गई। साथ ही तैयारी को ओर गति देने पर जोर दिया गया। दीवार लेखन, घरों व चौक - चौराहों सहित बगोदर बाजार को लाल झंडे से सजाने पर भी व्यापक चर्चा हुई। बता दें कि बगोदर प्रखंड को तीन जोन में बांटकर इस बार शहादत दिवस की तैयारी की जा रही है। बैठक के बाद बगोदर बाज...