रामगढ़, दिसम्बर 26 -- गोला, निज प्रतिनिधि। गोला मुंडा टोली में शुक्रवार को भाकपा माले के जिला स्तरीय सदस्यों की बैठक देवकीनंदन बेदिया की अध्यक्षता में हुई। इसमें सर्वप्रथम संकल्प आह्वान पत्र का पाठ हुआ। इसके बाद पार्टी को स्वतंत्र रूप से खड़ा करने को लेकर विचार विमर्श करते हुए कई निर्णय लिया गया। पार्टी में सदस्यों की संख्या बढ़ाने, सदस्यों का नवीकरण कार्य जनवरी महीने में करने, ब्रांच कमेटी व लोकल कमेटी का सम्मेलन फरवरी माह में करने, 1 जनवरी खरसावां गोली कांड के शहीदों से लेकर 9 जनवरी को डोम्बारी उलगुलान के शहीदों की याद में कार्यक्रम आयोजित करने, 3 जनवरी को ऐपवा की ओर से प्रथम शिक्षिका ज्योति बाई फुले और 9 जनवरी को शेख फातिमा की जयंती दिवस मनाने का निर्णय लिया गया। मौके पर सचिव सोहन बेदिया, शंकर मुंडा, धनेश्वर बेदिया, जितू बेदिया, लखीचरण...