गिरडीह, दिसम्बर 19 -- देवरी, प्रतिनिधि। देवरी प्रखंड भाकपा माले कमेटी के सदस्यों की नायकडीह गांव में गुरुवार को जीबी बैठक आयोजित की गई। जिसमें पार्टी के संस्थापक विनोद मिश्र की 27 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर पार्टी के केंद्रीय कमेटी द्वारा जारी किए गए संकल्प पाठ को पढ़ा गया। 19 दिसम्बर से 16 जनवरी तक पार्टी द्वारा विशेष अभियान चलाकर प्रखंड के सभी ब्रांच में संकल्प पाठ को पढ़ने का निर्णय लिया गया। इसके साथ ही सदस्यों ने पार्टी की सदस्यता नवीनीकरण, सदस्यता भर्ती एवं बगोदर के पूर्व विधायक महेंद्र सिंह के शहादत दिवस की तैयारी व कोष संग्रह करने का निर्णय लिया। बैठक में सदस्यों ने मनरेगा कानुन को बदलकर भीभी जीरामजी योजना लाने की तैयारी का विरोध जताया। पार्टी के जिला सचिव अशोक पासवान ने कहा कि सरकार मजदूरों के प्रति गंभीर नहीं है। बाद में सिरनाटांड़ म...