रामगढ़, अगस्त 27 -- गोला, निज प्रतिनिधि। गोला मुंडा टोली में बुधवार को भाकपा माले आदिवासी संघर्ष मोर्चा की बैठक शंकर मुंडा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में संगठन की मजबूती और आदिवासियों के विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गई। मुख्य अतिथि मोर्चा के राष्ट्रीय सह संयोजक देवकीनंदन बेदिया ने झारखंड में राज्य आयोग का गठन करने की मांग करते हुए कहा कि अनुसूचित क्षेत्र से बाहर रहने वाले जिलों, प्रखंडों व पंचायतों को शिड्यूल्ड एरिया में शामिल करने, आदिवासियों की खेती योग्य नगड़ी, न्यायालय द्वारा भू-वापसी आदेशों पर शीघ्र दखल दिहानी दिलाया जाए। आदिवासियों के खतियानी जमीनों पर गैर-आदिवासियों के दस्तावेज रद्द व गैरमजरुआ जमीनों का रसीद काटने की मांग की गई। इस मौके पर गोला मुंडा टोली के गरीब भूमिहीन 23 आदिवासियों की जोत आबाद जमीनों का शीघ्र बंदोबस्ती करने व सर...