जहानाबाद, दिसम्बर 26 -- धूमधाम से मनाया गया भाकपा का शताब्दी वर्ष अरवल, निज संवाददाता। भाकपा के जिला सचिव अरुण कुमार की अध्यक्षता में पार्टी की स्थापना के 100 साल पूरा होने के उपलक्ष में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान पार्टी कार्यालय को लाल झंडा से सजाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में झंडातोलन सीपीआई के वयोवृद्ध नेता मानिकपुर पंचायत के पूर्व मुखिया लालबहादुर पासवान ने किया। इसके बाद पार्टी कार्यालय से जिला सचिव अरुण कुमार के नेतृत्व में एक जुलूस निकाला गया, जिसमें कई पार्टी कार्यकर्ता अपने अपने हाथ में लाल झंडा लिए इंकलाब जिंदाबाद, सीपीआई का 100 वा वर्षगांठ ज़िंदाबाद, पूंजीबाद मुर्दाबाद, समाजवाद जिंदाबाद, आदि नारा लगाते हुए बाबा साहब अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। पुन: पार्टी कार्यालय में एक सभा का आयोजन किया गया। शताब्दी वर्ष ...