जौनपुर, सितम्बर 19 -- सतहरिया, हिन्दुस्तान। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी जिला काउंसिल जौनपुर के कार्यकर्ताओं ने पंवारा स्थित विद्युत उपकेंद्र पर गुरुवार की शाम बिजली की समस्याओं को लेकर प्रदर्शन किया। समस्याओं को लेकर राज्यपाल को संबोधित सात सूत्रीय मांग पत्र तहसीलदार को सौंपा। मांग पत्र में विद्युत उतरांचल एवं दक्षिणाचल का निजीकरण बंद करने, स्मार्ट मीटर लगाने के काम को बंद करने, निर्धारित समय तक विद्युत आपूर्ति करने, अवैध विद्युत कनेक्शन काटने, उपभोक्ताओं पर मुकदमा दर्ज कर परेशान न करने की मांग उठाई। इसके अलावा रामनाथ यादव पर वैध कनेक्शन के बाद भी दर्ज मुकदमे निरस्त करने, विद्युत संविदाकर्मियों को नियमित करने, मीटर रीडिंग ठीक करने, खराब मीटर बदलने की मांग की। अध्यक्षता रविन्द्र कुमार और संचालन संदीप शर्मा ने किया। इस मौके पर सालिक राम पटेल, ...