मधेपुरा, अगस्त 26 -- आलमनगर एक संवाददाता।भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के आलमनगर अंचल मंत्री के निधन पर उनके पैतृक गांव बजराहा स्थित पार्टी कार्यालय में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। श्रद्धांजलि सभा में विभिन्न दलों के नेताओं ने दिवंगत नेता बिंदेश्वरी यादव के छायाचित्र पर पुष्पांजलि कर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के वरीय नेता उमेश यादव की अध्यक्षता में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में राजद नेता ई. नवीन कुमार निषाद ने कहा कि बिंदेश्वरी बाबू कम्युनिस्ट पार्टी के वफादार एवं समर्पित नेता थे। कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह ने कहा कि बिंदेश्वरी बाबू के निधन से इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ता सदमे में है। नौजवान संघ के प्रांतीय नेता शंभू क्रांति ने कहा कि बिंदेश्वरी बाबू भूमि आंदोलन के योद्धा थे। वरीय नेता सागर च...