गया, जुलाई 8 -- भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की गोपालनगर शाखा का 8वां सम्मेलन सोमवार शाम गोपालपुर गांव में संपन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत झंडोत्तोलन और शहीदों की श्रद्धांजलि के साथ हुई। अंचल सचिव जग नारायण प्रसाद ने कहा कि शाखाएं पार्टी की रीढ़ होती हैं, इसलिए नियमित बैठक जरूरी है। उन्होंने सरकार की जनविरोधी नीतियों व श्रम संहिताओं के दुष्प्रभाव पर विस्तार से प्रकाश डाला। सम्मेलन में सर्वसम्मति से गोपाल पासवान को शाखा सचिव और जितेंद्र कुमार को सहायक सचिव चुना गया। मौके पर कई कार्यकर्ता और स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...