बेगुसराय, अगस्त 25 -- मंसूरचक, निज संवाददाता। भाकपा की मंसूरचक शाखा का 29वां शाखा सम्मेलन का. रामचंद्र पासवान स्मृति भवन फाटक चौक पर पूर्व मुखिया मो. जुबैर की अध्यक्षता में हुआ। सम्मेलन में झंडोत्तोलन कामरेड रामचंद्र महतो ने किया। पार्टी के राज्य परिषद् सदस्य सत्य नारायण महतो ने कहा कि मोदी सरकार ने गरीबों को लूटकर बड़े-बड़े पूंजीपतियों को 82 लाख करोड़ रुपये माफ कर दिया जो यह बताता है कि वोट हमारा और राज्य तुम्हारा वाली सरकार नहीं चलेगी। पार्टी के नेता रामनरेश महतो व अंचलमंत्री बिंदेश्वरी महतो सहायक अंचलमंत्री परवेज आलम ने संबोधित आदि किया। मंसूरचक में रंजीत कुमार को शाखा मंत्री और मो. मुर्तुजा को सहायक शाखा मंत्री चुना गया तथा 18 सदस्यीय शाखा कमेटी का गठन किया गया। वहीं, गोविंदपुर-दो शाखा का 12वां शाखा सम्मेलन आयोजित किया गया जिसमें शंभू...