सिद्धार्थ, जून 11 -- सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। जोगिया उदयपुर पुलिस ने मंगलवार को भाई व भतीजे पर लाइसेंसी रिवाल्वर से जानलेवा हमला करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने लाइसेंसी रिवाल्वर, शस्त्र लाइसेंस, नौ जिंदा कारतूस, दो खोखा कारतूस व दो मिस कारतूस बरामद किया है। जोगिया कोतवाली के कटहना गांव में सोमवार को हैंडपंप का फर्श बनाने के दौरान एक भाई ने अपने सगे भाई व भतीजे पर अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से दो फायर कर दिया था। गनीमत रहा कि दोनों बच गए और गोली दीवार में लग गई थी। कटहना गांव निवासी दिलीप गुप्त पुत्र चरित्र गुप्त सोमवार की दोपहर अपने मकान के सामने लगे हैंडपंप का फर्श बनवा रहे थे। उनके भाई विजय गुप्त मौके पर पहुंच गए और विरोध करने लगे। बात बढ़ी तो विजय गुप्त ने दिलीप गुप्त व उनके पुत्र सूरज गुप्त पर गोली चला दी। हालांकि दोन...