गाज़ियाबाद, जनवरी 25 -- मोदीनगर,संवाददाता। भाई-बहन के नाले में गिरने के मामले में गठित जांच समिति लोक निर्माण और सिंचाई विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारियों को बयान दर्ज करने के लिए जल्द नोटिस जारी करेगी। वहीं, हादसे में घायल किशोरी को रविवार शाम को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। दिल्ली-मेरठ मार्ग पर गोविंदपुरी कॉलोनी में साईं मंदिर के सामने गुरुवार रात वाहन की टक्कर से स्कूटी सवार भाई-बहन दो पुल के बीच में बने गैप से नाले में गिर गए थे। परिजनों ने राहगीरों की मदद दोनों को बाहर निकालकर स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया। भाई अजय सक्सेना को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई थी, जबकि बहन सांक्षी के चेहरे और सिर पर बीस टांके लगे थे। उसे आईसीयू में भर्ती कराया गया था। हादसे के 40 घंटे बाद नगर पालिका परिषद ने घटनास्थल के पास बैरिकेडिंग कर दी। उ...