नवगछिया (भागलपुर), जुलाई 11 -- बिहार के भागलपुर में जमीन के विवाद में भाई ने सगे भाई की बेटे की मदद से हत्या कर दी। रंगरा थाना क्षेत्र के जहांगीरपुर बैसी में गुरुवार की अहले सुबह भूमि विवाद में सगे भाई और उसके बेटे ने ही अपने भाई के सिर पर दबिया से प्रहार कर निर्मम हत्या कर दी। मृतक की पहचान कमलेश्वरी यादव (62) पिता बीरो यादव के रूप में हुई। घटना के बाद आरोपी फरार हो गए। ग्रामीणों द्वारा घटना की सूचना रंगरा पुलिस को दी गई। सूचना मिलने पर रंगरा थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार पुलिस बलों के साथ पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल भिजवाया। मृतक की बड़ी बेटी बबली कुमारी ने पुलिस को बताया कि मेरे चाचा अंबिका यादव ने जमीन विवाद में मेरे पिता की हत्या की है। यह भी पढ़ें- बिहार के स्कूलों में जोन सेफ्टी प्रोग्राम फेल, ऑडिट में चौंकाने वाला...