संवाददाता, अक्टूबर 23 -- यूपी की सियासत में भाई दूज पर कानपुर से चौंकाने वाली तस्वीर सामने आई। यहां सीसामऊ सीट से समाजवादी पार्टी की विधायक नसीम सोलंकी बुधवार को पति इरफान सोलंकी के साथ विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना से मिलने पहुंचीं थीं। इस दौरान नसीम ने महाना को दीपावली की शुभकामनाएं दीं। नसीम ने मुस्कुराते हुए कहा- भईया, कल भाई दूज है, मैं आपका टीका करना चाहती हूं। इस पर महाना ने हंसते हुए कहा- बहन, मैं पंजाबी खत्री हूं। हमारे यहां भाई दूज नहीं मनाई जाती, पर मेरा आशीर्वाद हमेशा तुम्हारे साथ है। इसके बाद उनके सिर पर हाथ रखकर आशीर्वाद दिया। इसके बाद नसीम और इरफान ने भाजपा सांसद रमेश अवस्थी से भी मुलाकात की। उन्हें भी दीपावली की शुभकामनाएं दीं। यह भी पढ़ें- यूपी की IAS दिव्या मित्तल का गोवर्धन पूजा पर दिखा अलग अंदाज, जमकर किया डांस बता दें क...