नई दिल्ली, अक्टूबर 11 -- दिल्ली की सड़कों पर अब महिलाओं और ट्रांसजेंडर यात्रियों के लिए एक नया अनुभव शुरू होने वाला है। दिल्ली सरकार की 'सहेली' पिंक कार्ड योजना बसों में मुफ्त यात्रा को और आसान और डिजिटल बनाने जा रही है। यह कार्ड न केवल डीटीसी बसों में बल्कि मेट्रो और अन्य सार्वजनिक परिवहन में भी इस्तेमाल किया जा सकेगा। परिवहन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, "पिंक कार्ड की लॉन्चिंग भाई दूज के आसपास होगी। मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार, इसे चरणबद्ध तरीके से लागू किया जाएगा।"तीन रंग, तीन सुविधाएंपिंक कार्ड: दिल्ली की महिलाओं और ट्रांसजेंडर निवासियों के लिए मुफ्त बस यात्रा।ब्लू कार्ड: सामान्य यात्रियों के लिए प्रीपेड मोबिलिटी कार्ड।ऑरेंज कार्ड: मासिक पास धारकों, जैसे छात्रों और वरिष्ठ नागरिकों, के लिए डिजिटल पास। इन कार्डों को राष्ट्रीय स...