काशीपुर, जनवरी 14 -- बाजपुर, संवाददाता। परिजनों संग कोतवाली पहुंची दो युवतियों ने दो युवकों पर कार में बंधक बनाकर छेड़छाड़ करने, जबरन शराब पिलाने और दुष्कर्म का प्रयास करने का गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर सौंपी। आरोप है कि युवकों ने युवती को उसके भाई के एक्सीडेंट का झांसा देकर कार में बैठाया था। मूल रूप से उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले के स्वार क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने कोतवाली में दी तहरीर में बताया कि उनकी 21 वर्षीय बेटी हल्द्वानी में रहकर सरकारी नौकरी की तैयारी कर रही है। आरोप है कि 13 जनवरी की शाम करीब चार बजे पड़ोस में रहने वाले दो युवक हल्द्वानी पहुंचे और युवती से कहा कि उसके भाई का एक्सीडेंट हो गया है। घबराहट में युवती अपनी एक सहेली के साथ उनकी कार में बैठ गई। आरोप है कि कुछ दूर जाने के बाद आरोपियों ने सुनसान स्थान पर कार र...